Rampur Bushahar News: बैठक में नहीं आएंगे अधिकारी, तो कैसे सुलझेंगी समस्याएं

ठियोग (रामपुर बुशहर)। ठियोग पंचायत समिति की बैठक समिति हाल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पंस अध्यक्ष यशोदा ने की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी अर्शिया शर्मा और पंस उपाध्यक्ष योगेश दत्त शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र की सभी पंचायतों के समिति सदस्यों ने भाग लिया। पंचायत समिति ठियोग की बैठक में पंस सदस्यों ने अधिकारियों की गैर मौजूदगी को लेकर कई सवाल उठाए। बैठक में सदस्यों ने सड़क, बिजली और पेयजल संबंधी समस्याओं को रखा। उपमंडल में आए दिन मंदिरों में हो रही चोरियों को लेकर भी चर्चा करने के बाद पंचायत समिति सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस मुद्दे को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी। पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि सरकार की ओर से लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी तैनात किए हैं, लेकिन जब ये अधिकारी बैठक में नहीं आएंगे, तो लोगों की समस्याओं का निवारण कैसे होगा। मुद्दा गंभीर है, इसलिए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और जिलाधीश शिमला से की जाएगी। इस दौरान बैठक में समिति सदस्यों की ओर से अपनी-अपनी पंचायतों में पेश आ रही दिक्कतों को सदन में रखा गया और उन्हें हल करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से मांग उठाई गई। बैठक में अधिकतर समस्याएं बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी थी। बैठक में अधिकारियों के न आने को लेकर सभी सदस्यों ने रोष जताया। उपाध्यक्ष योगेश दत्त शर्मा ने कहा कि विगत बैठक में भी कई विभागीय अधिकारी नदारद रहे, जिसके चलते समिति की ओर से उन्हें शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन अधिकारियों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि इस समस्या को जिलाधीश और मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाया जाएगा। इस दौरान लावारिस पशुओं को लेकर भी सदन में चर्चा हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur Bushahar News: बैठक में नहीं आएंगे अधिकारी, तो कैसे सुलझेंगी समस्याएं #RampurNews #PanchyatSmati #Thyog #SubahSamachar