Almora News: क्विज प्रतियोगिता में मोनिका, प्रेरणा, उन्नति, विरेंद्र, रितेश ने मारी बाजी
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। अटल उत्कृष्ट आदर्श राइंका में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज हुई। प्रतियोगिता में ब्लॉक के नौ स्कूलों के टीमों ने प्रतिभाग किया। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज द्वाराहाट के सौरभ, शैलजा और शौर्य सिंह की टीम पहले स्थान पर रही। नौगांव इंटर कॉलेज कफड़ा की मोनिका, प्रेरणा और उन्नति की टीम दूसरे तो आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत के वीरेंद्र, रितेश और मानसी की टीम को तीसरा स्थान मिला।इससे पहले ब्लॉक स्तरीय क्विज का शुभारंभ बीईओ एसएस बिष्ट ने किया। प्रथम स्थान प्राप्त टीम 23 जनवरी को जिला स्तरीय क्विज में भागीदारी करेगी। वहां पर पूर्व ब्लॉक विज्ञान समन्वयक अमित जोजफ, सह समन्वयक आलिया सैफी, पूर्व समन्वयक जेपी तिवारी, प्रधानाचार्य जगदीश बोरा, बिशन राम शैल, सोनिया नेगी, देवकी जोशी, आदि थीं। संचालन प्रकाश जोशी ने किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:42 IST
Almora News: क्विज प्रतियोगिता में मोनिका, प्रेरणा, उन्नति, विरेंद्र, रितेश ने मारी बाजी #QuizeWinner #SubahSamachar