Kushinagar News: कोटे की दुकान निरस्त, मुकदमा दर्ज करने का आदेश

कोटे की दुकान निरस्त, मुकदमा दर्ज करने का आदेश डिबनी बंजरवा। सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में बांसगांव के कोटे की दुकान का अनुबंध निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।तमकुहीराज के एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने बताया कि बांसगांव के कोटेदार के खिलाफ शिकायत मिली थी कि गरीबों में वितरण के लिए आए अनाज की कालाबाजारी की जा रही है। खाद्यान्न को पिकअप पर लादा जा रहा है। उन्होंने मौके पर पूर्ति निरीक्षक और बरवापट्टी के थाना प्रभारी को भेजकर जांच कराई तो शिकायत सही मिली। खाद्यान्न को जब्त कर लिया गया। एसडीएम ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कोटेदार गिरजा देवी का अनुबंध निरस्त कर दिया गया है। उस कोटे की दुकान से जुड़े कार्डधारकों को नजदीक की दुकान से संबद्ध कर दिया गया है। साथ ही कोटेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: कोटे की दुकान निरस्त, मुकदमा दर्ज करने का आदेश #QuotaShopCanceled #OrderToFileCase #SubahSamachar