IND vs SA: 'नीतीश अगर प्लेइंग-11 में नहीं हैं, तो उन्हें स्क्वॉड में चुना क्यों?' अश्विन का चयनकर्ताओं से सवाल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में मिली जीत के बाद टीम चयन को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई है। टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को खेलने का मौका न मिलने पर चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़ा किया है। नीतीश को इस सीरीज में हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था, क्योंकि हार्दिक चोट से उबर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद वह पहले वनडे में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हुए, जिससे चयन नीति पर चर्चाएं तेज हो गईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 12:29 IST
IND vs SA: 'नीतीश अगर प्लेइंग-11 में नहीं हैं, तो उन्हें स्क्वॉड में चुना क्यों?' अश्विन का चयनकर्ताओं से सवाल #CricketNews #International #NitishKumarReddy #RAshwinCriticism #IndiaSquadSelection #SouthAfricaOdiSeries #HardikPandyaInjury #AjitAgarkar #TeamManagementStrategy #IndianCricketNews #SubahSamachar
