R Madhavan: बेटे को इंटरनेशनल तैराक बनाकर माधवन बने पापा नंबर वन, करोड़ों का ऑफर ठुकराने से मिला नया आभामंडल
अभिनेता आर माधवन को सबसे ज्यादा टीनएजर्स सिनेमा का एक आइडियल फादर फीगर मानते हैं। माधवन को ये रुतबा पिता बन चुकी मौजूदा पीढ़ी के साथ अपना करियर शुरू करने वाले और अब खुद माता-पिता की भूमिका में आ चुके कई कलाकारों के बीच हासिल हुआ है। माधवन ने अपने बेटे वेदांत को एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का तैराक बनने की सारी सुविधाएं मुहैया कराई हैं और इसी के चलते उनको हिंदी फिल्म जगत के सबसे लोकप्रिय पिता का खिताब मिला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 02, 2024, 19:00 IST
R Madhavan: बेटे को इंटरनेशनल तैराक बनाकर माधवन बने पापा नंबर वन, करोड़ों का ऑफर ठुकराने से मिला नया आभामंडल #Bollywood #Entertainment #National #SubahSamachar