Uttarakhand News: पिथौरागढ़ में बनेगा जिले का पहला फाइव स्टार होटल : डॉ. सुंदरम

पिथौरागढ़ जिले में पर्यटन की संभावना बढ़ गई है। जिला एयर कनेक्टिविटी से जुड़ गया है। ऐसे में यहां पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की अधिक जरूरत है। पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले में फाइव स्टार होटल बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए उद्योगपतियों, बिल्डर्स को आमंत्रित किया जाएगा, यह बात नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने कीही। उन्होंने सोमवार को पिथौरागढ़ पहुंचकर नैनीसैनी एयरपोर्ट और बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. सुंदरम ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से सीमांत जिला महत्वपूर्ण है। अन्य जिलों में एयरपोर्ट नगर से एक से डेढ़ घंटे की दूरी पर होते हैं। पिथौरागढ़ जिले में नगर के पास एयरपोर्ट और यहां से एयर कनेक्टिविटी शुरू होने से यहां पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए जिले में फाइव स्टार होटल के निर्माण के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में कुछ काम होने हैं इसकी रूपरेखा तय कर ली गई है। जून में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम एयरपोर्ट पहुंचेगी। इससे पूर्व सभी जरूरी काम कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल में कमियों को दूर किया जाएगा। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग दोनों मिलकर सभी कमियों को दूर करेंगे ताकि सीमांत जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो सकें। उन्होंने कहा कि हर प्रमुख सचिव को एक जिले का भ्रमण कर विकास कार्यों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के तहत उन्हें पिथौरागढ़ जिले का दायित्व मिला है। डॉ. सुंदरम ने कहा कि सीमांत जिले के विकास के लिए सरकार गंभीर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand News: पिथौरागढ़ में बनेगा जिले का पहला फाइव स्टार होटल : डॉ. सुंदरम #CityStates #Pithoragarh #PithoragarhTodayNews #PithoragarhNews #UttarakhandNews #SubahSamachar