Radha Ashtami 2025: पहली बार रख रहे हैं राधा अष्टमी का व्रत? जानें जरूरी नियम, वरना पूजा हो सकती है निष्फल
Radha Ashtami Shubh Muhurat: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन राधा रानी की विशेष पूजा मध्याह्न में की जाती है। मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा-पाठ करने से भक्तों को राधा रानी के साथ-साथ भगवान श्रीकृष्ण की भी कृपा मिलती है। इसलिए यह पर्व भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। Hartalika Teej 2025:हरतालिका तीज पर सिर्फ भोलेनाथ ही नहीं, इन देवताओं की आराधना से भी मिलता है शुभ फल हालांकि, अगर यह व्रत पहली बार रखा जा रहा है तो पूजा के नियमों और विधियों का सही पालन करना जरूरी होता है। बिना सही विधि-विधान के व्रत करने से इसका शुभ फल प्राप्त नहीं हो पाता। इसलिए, पहली बार राधा अष्टमी का व्रत रखने वाले लोगों के लिए कुछ खास बातें जानना बेहद आवश्यक है ताकि वे राधा रानी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकें और पूजा सफल हो। Ganpati Utsav 2025:घर में गणपति स्थापना से पहले जरूर जानें ये नियम और सही पूजा विधि
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 11:09 IST
Radha Ashtami 2025: पहली बार रख रहे हैं राधा अष्टमी का व्रत? जानें जरूरी नियम, वरना पूजा हो सकती है निष्फल #Festivals #National #RadhaAshtami2025 #Radhashtami #Radhashtami2025 #RadhaAshtamiShubhMuhurat #RadhaRani #RadhaAshtamiKeUpay #RadhaAshtamiKeUpayInHindi #RadhaAshtamiVratRules #SubahSamachar