धूमधाम से मनाई जाएगा राधा अष्टमी जन्मोत्सव
सरधना। भगवान श्री गणेश के दरबार में अष्टमी पर रामलीला मैदान में राधा रानी जन्मोत्सव रविवार को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। आयोजक ललित गुप्ता ने बताया कि ढोल नगाड़े डीजे, बैंडबाजों के साथ आदर्शनगर मंदिर से राधा रानी, कृष्ण एवं द्वारिकाधीश भगवान भव्य रथ में सवार होकर नगर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा के साथ रामलीला मैदान पहुचेंगे। इसके अलावा मुख्य आकर्षण मथुरा वृंदावन के विदेशी भक्तजनों द्वारा राधा रानी व द्वारिकाधीश का मथुरा वृंदावन की तर्ज पर भजन, कीर्तन एवं गुणगान होगा। रात्रि 11 बजे धूमधाम के साथ पंडाल में ही राधा रानी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में केक काटा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 19:53 IST
धूमधाम से मनाई जाएगा राधा अष्टमी जन्मोत्सव #RadhaAshtamiBirthAnniversaryWillBeCelebratedWithGreatPomp #SubahSamachar