Meerut News: 3000 मीटर में राधेश्याम, 400 मीटर में विशेष सबसे तेज दौड़े
डीएमजी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ संवाद न्यूज एजेंसीमोदीपुरम। रुड़की रोड स्थित डीएमजी इंटर कॉलेज में चौधरी चरण सिंह की स्मृति में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। सीनियर बालक वर्ग 3000 मीटर दौड़ में प्रथम राधेश्याम वर्मा, द्वितीय अभिषेक, तृतीय नितिन रहा। वहीं, 400 मीटर दौड़ में प्रथम विशेष, द्वितीय प्रियांशु, तृतीय सागर पाल रहा। 100 मीटर दौड़ में प्रथम प्रियांशु, द्वितीय विशेष एवं तृतीय अमन रहे।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा और भाजपा के जिला महामंत्री समीर चौहान और प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह ने अतिथियों का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने का संकल्प दिलाया। यह प्रतियोगिता सदन वार महात्मा गांधी सदन, दयानंद सदन, पटेल सदन, सुभाष सदन और भगत सिंह सदन में कराई गई। ऊंची कूद में प्रथम सुमित, द्वितीय दक्ष, तृतीय विशाल रहा। लंबी कूद में प्रथम विशेष, द्वितीय राधेश्याम वर्मा, तृतीय अभय, जूनियर बालक वर्ग 15000 मीटर दौड़ में प्रथम अर्पित, द्वितीय वासु कुमार, तृतीय शिवा, 400 मीटर दौड़ में प्रथम अर्पित, द्वितीय हिमांशु, तृतीय वासु कुमार, 100 मीटर दौड़ में प्रथम हिमांशु, द्वितीय सूरज, तृतीय अर्जुन, ऊंची कूद में प्रथम उदित राज, द्वितीय दीपांशु और तृतीय अर्जुन रहा। लंबी कूद में प्रथम अंकुश, द्वितीय उदित राज, तृतीय अर्पित रहा। सब जूनियर बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में प्रथम लक्ष्य द्वितीय अमन और तृतीय शिवा रहा।400 मीटर दौड़ में प्रथम अरुण, द्वितीय अमन व तृतीय शिवा रहे। 100 मीटर दौड़ में प्रथम लक्ष्य, द्वितीय अरुण, तृतीय राहुल बंसल रहा। ऊंची कूद में प्रथम राहुल, द्वितीय कृष्णा गिरी, तृतीय नैतिक, लंबी कूद प्रथम अरुण, द्वितीय शिवा, तृतीय अमन रहा। रेस बालिका में प्रथम राधिका, द्वितीय आस्था पांडे, रेस बालक में हनी और शिवम प्रथम रहे। लेमन स्पून रेस बालिका में करिश्मा और अनुराधा व बालक में हनी और कुश सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सीनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम अनम, द्वितीय नैंसी, तृतीय चांदनी, 400 मीटर दौड़ प्रथम अनम, द्वितीय चांदनी, जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रथम अक्षरा, द्वितीय जानवी, सुप्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संचालन अमित चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर क्रीड़ा समिति प्रभारी डॉ. देवपाल सिंह, श्रवण कुमार, विक्रम सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार, राजीव कुमार, राहुल कुमार, राकेश कुमार, राशी, संगीता देवी, वसीम खान सहित अन्य का सहयोग रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 17:49 IST
Meerut News: 3000 मीटर में राधेश्याम, 400 मीटर में विशेष सबसे तेज दौड़े #First #Second #Third #Meter #Race #Kumar #Jump #Competition #SubahSamachar
