Rudraprayag News: पशुओं को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए गले में लगाई रेडियम बेल्ट
रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय में निराश्रित पशुओं की सुरक्षा के लिए गोरक्षा विभाग ने अनूठी पहल शुरू की है। रात में पशुओं को वाहनों की टक्कर से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम बेल्ट लगाई गई है। साथ ही गोरक्षा के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।नगर क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर 20 से अधिक निराश्रित पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाई गई। गोरक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष रोहित डिमरी ने बताया कि रेडियम बेल्ट लगाने का मुख्य उद्देश्य निराश्रित पशुओं को रात के समय वाहनों की टक्कर से बचाना है। बताया कि पशुओं को सुरक्षित करने के लिए जिले के पपडासू गांव में गोवंश रक्षाशाला का निर्माण भी किया गया है। यहां वर्तमान में 30 पशुओं की देखरेख की जा रही है। इस मौके पर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक शिवराज पंवार, संदीप कप्रवाण, उपाध्यक्ष दीपक नौटियाल, सचिव दीपक बिष्ट, अंकित राणा, कमल किशोर भट्ट, दुर्गा प्रसाद देवशाली, दुर्गेश चमोली और मनीष गोडियाल आदि मौजूद थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 15:11 IST
Rudraprayag News: पशुओं को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए गले में लगाई रेडियम बेल्ट #RadiumBeltTiedAroundTheNeckToProtectAnimalsFromRoadAccidents #SubahSamachar