Rishikesh News: पशुओं के गले में रेडियम का पट्टा बांधा
ऋषिकेश। निराश्रित गोवंश को सड़क हादसों से बचाने के लिए नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला ने लिविंग एनिमल्स एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से 500 रेडियम बेल्ट पशुओं के गले में बंधवाए गए। संस्था के अध्यक्ष निखिल राजपूत ने बताया कि हाईवे और आंतरिक गलियों में घूम रहे पशु वाहन चालकों को दूर से नजर नहीं आते थे। ऐसे में कई पशु वाहनों की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। कई बार इन पशुओं से टकराकर दोपहिया वाहन सवार भी दुर्घटना का शिकार हुए हैं। पालिका प्रशासन को 500 रेडियम की बेल्ट उपलब्ध कराई गई। पालिका प्रशासन की ओर से यह बेल्ट क्षेेत्र में घूम रहे लावारिस पशुओं के गले में लगवाई गई। नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने भी संस्था के कार्य की सराहना की। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 18:35 IST
Rishikesh News: पशुओं के गले में रेडियम का पट्टा बांधा #RadiumStrapsWereTiedAroundTheNecksOfAnimals. #SubahSamachar