Raebareli: बीमार छोटी बहन को देखने आई महिला की विषाक्त खिचड़ी खाने से मौत, चार लोगों की हालत बिगड़ी

रायबरेली जगतपुर के भीख मजरे भवानी बक्स का पुरवा गांव में विषाक्त खिचड़ी खाने के बाद चार लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में एक महिला की मौत हो गई। बृहस्पतिवार की रात भवानी बक्स का पुरवा गांव में राजकुमारी पत्नी पवन कुमार घर पर थीं, उनकी तबीयत खराब थी। इस कारण उधवामऊ ऊंचाहार की रहने वाली उनकी बड़ी बहन बिटाना उनको देखने के लिए घर आई थी। रात करीब 9 बजे खिचड़ी बनाने के लिए कहा गया। इस पर पड़ोस में रहने वाली पूजा पत्नी सुनील कुमार को बुलाया गया और उन्होंने खिचड़ी पकाई। इसके बाद पूजा समेत सभी ने खिचड़ी खाई। कुछ समय बाद पड़ोसी पूजा, अनुप्रिया, राजकुमारी के बेेटे अतुल, राजकुमारी की बड़ी बहन बिटाना की हालत बिगड़ने लगी। इस पर पड़ोसी बीमार लोगों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर पहुंचे। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सभी को जिला अस्पताल भेज दिया। पड़ोसी सुनील के अनुसार जिला अस्पताल ले जाते समय जमालपुर के पास बिटाना की मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बिटाना को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। अतुल की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से एम्स के लिए रेफर कर दिया। एम्स में युवक की हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने एम्स के भी जवाब दे दिया। युवक का प्राथमिक उपचार इस वक्त सैनिक अस्पताल रायबरेली में चल रहा है। वहीं पूजा और उनकी बेटी अनुप्रिया का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक एलपी सोनकर ने बताया है कि रात लगभग 11:30 बजे के चार लोग विषाक्त भोजन के कारण गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए गए थे, जिनका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेजा गया था। भोजन में क्या मिला था, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। जांच के बाद ही इस पर कुछ जा सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raebareli: बीमार छोटी बहन को देखने आई महिला की विषाक्त खिचड़ी खाने से मौत, चार लोगों की हालत बिगड़ी #CityStates #Lucknow #Raebareli #RaebareliNews #UpNews #UttarPradeshNews #SubahSamachar