रायबरेली में भीषण हादसा : तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंदा, हेलमेट उछलकर गिरा

रायबरेली के बछरावां-महराजगंज मार्ग पर सोमवार दोपहर थुलेंडी गांव के निकट डीसीएम ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। इससे दोनों की मौत हो गई। डीसीएम की टक्कर इतनी तेज थी कि हेलमेट दूर जा गिरा, जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की खबर पर मौके पर आई पुलिस ने घटना की जांच की। लखनऊ जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर कुर्मियाना गांव निवासी रामकृपाल (56) पुत्र भोला प्रसाद व गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सेवलर गांव निवासी कमलेश (46) पुत्र देवीदीन मजदूरी करते थे। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दोनों बाइक से किसी काम के सिलसिले में लखनऊ से महराजगंज कस्बे की तरफ जा रहे थे। पीछे से मारी टक्कर रास्ते में थुलेंडी गांव के पास डीसीएम ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, इससे दोनों सड़क पर गिर गए और डीसीएम के पहियों की चपेट में आ गए। हादसा देख आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। एंबुलेंस से गंभीर रूप से दोनों घायलों को सीएचसी बछरावां लाया गया, जहां डॉ. प्रभात मिश्रा ने मृत घोषित कर दिया। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचते, चालक वाहन लेकर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीसीएम की रफ्तार तेज थी। इससे चालक वाहन को संभाल नहीं पाया। हेलमेट टूटकर सड़क पर पड़ा था। कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। चालक की तलाश कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रायबरेली में भीषण हादसा : तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंदा, हेलमेट उछलकर गिरा #CityStates #Raebareli #UttarPradesh #SubahSamachar