Raebareli: नौचंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, जांच के लिए पहुंची सीआईडी की टीम
नौचंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश के मामले में सीआईडी टीम शुक्रवार को जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। रेलवे और आरपीएफ के मंडलीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। बताते हैं कि सीआईडी लखनऊ और बनारस की टीम मौके पर पहुंची है। आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा कमांडेंट देवांश शुक्ला और वरिष्ठ मंडल अभियंता इंद्र कुमार भी जांच में सहयोग के लिए पहुंचे हैं। ये भी पढ़ें - अटकलों पर लगा विराम फिर अटक गई सपा नेता आजम खां की रिहाई, इस बार सामने आई ये वजह ये भी पढ़ें - Bihar Election: लालू के गांव में समोसा अब सिर्फ आलू के भरोसे नहीं, उनके गढ़ में लहरा रहे नीतीश के पोस्टर-बैनर बीते मंगलवार रात को प्रतापगढ़ के नवाबगंज क्षेत्र के गौरी गांव में रेल ट्रैक पर स्लीपर रखकर नौचंदी को पलटाने की साजिश की गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 17:16 IST
Raebareli: नौचंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, जांच के लिए पहुंची सीआईडी की टीम #CityStates #Lucknow #Raebareli #RaebareliNews #UpNews #NauchandiExpress #SubahSamachar