United Cup: राफेल नडाल ने हार के साथ किया 2022 का अंत, यूनाइटेड कप में कैमरून नोरी ने चौंकाया

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल शनिवार (31 दिसंबर) को यूनाइटेड कप में ब्रिटेन के कैमरून नोरी ने से हार गए। इसके साथ ही नडाल ने हार के साथ साल का अंत किया है। अब वह एक जनवरी को मिश्रित युगल में पाब्लो बडोसा के साथ उतरेंगे। नोरी ने नडाल के खिलाफ जीत हासिल करके ब्रिटेन को स्पेन पर 1-0 की लीड दिला दी। नोरी ने नडाल को 3-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया। नडाल अगले महीने 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरेंगे। नडाल ने पहला सेट बिन किसी ब्रेक के आसानी से जीत लिया था। इसके बाद नोरी ने शानदार वापसी की। उन्होंने दूसरे सेट को 6-3 और तीसरे सेट को 6-4 से जीतकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। नोरी और नडाल के बीच यह पांचवां मुकाबला था। नोरी को पहली बार जीत मिली है। नोरी ने मैच के बाद कहा, ''यह एक शानदार मुकाबला था। मुझे लगा था कि मैं उनके खिलाफ एक भी सेट नहीं जीत पाऊंगा। मैं वापसी करना चाहता हूं। इसके लिए मुझे धैर्य रखना था। यह शारीरिक रूप से थकाने वाला मुकाबला था। मैंने इसका भरपूर आनंद उठाया। उनके खिलाफ वापसी करना मुश्किल था। मुझे आखिरकार जीत मिल गई। साल का अंत शानदार हुआ।'' नोरी ने कहा कि टूर्नामेंट से पहले कड़ी तैयारी करने से उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिली। उन्होंने कहा, "मेरा सीजन बहुत अच्छा रहा है। मैंने बहुत सारे मैच खेले हैं और यह मेरे लिए अच्छा रहा है। मुझे ऐसा लगा कि मुझे अपने शॉट्स में वास्तव में अच्छी गहराई मिल रही है।''

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




United Cup: राफेल नडाल ने हार के साथ किया 2022 का अंत, यूनाइटेड कप में कैमरून नोरी ने चौंकाया #Tennis #OtherSports #International #RafaelNadal #CameronNorrie #UnitedCup2022 #UnitedCupTennisTournament #RafaelNadalVsCameronNorrie #NadalVsNorrie #SubahSamachar