Rampur Bushahar News: राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में खाली करने के आदेश
आनी (कुल्लू)। आनी के राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में वाहनों और अवैध रूप से सजी दुकानों की वजह से खेल गतिविधियां रुक गई हैं। इसको देखते हुए नगर पंचायत ने स्टेडियम में वाहन खड़े करने वाले मालिकों और दुकानें खाली करने के आदेश जारी कर दिए हैं। नगर पंचायत ने साफ किया है कि अगर आदेशों की अवहेलना की गई तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत आनी के सचिव हरिचंद शर्मा और जेई वर्षा शर्मा ने बताया कि आनी के राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में अवैध रूप से गाड़ियां खड़ी कर दी गई गई हैं। साथ ही कई लोगों ने यहां दुकानें भी सजा दी हैं। नियमों के तहत ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई है। लोगों की मनमानी से क्षेत्र के युवा स्टेडियम में खेल नहीं पा रहे हैं। नगर पंचायत ने गाड़ियों और दुकानों को हटाने के लिए एक दिन की मोहलत दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 22:41 IST
Rampur Bushahar News: राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में खाली करने के आदेश #RampurNewsAaniNewsLocalBodyOrderToEmptyRaghubeerStadiumInOneDay #SubahSamachar