Rahu Gochar 2025: 2 दिसंबर से इन राशियों को मिलेगा अपार धन और मान-सम्मान, राहु करेंगे अपने नक्षत्र में एंट्री

Rahu Gochar 2025: वर्ष 2025 का अंतिम महीना दिसंबर प्रारंभ होने वाला है। माह की शुरुआत में छाया ग्रह राहु गोचर करेंगे। वह 2 दिसंबर 2025 को शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। राहु यहां 2 अगस्त 2026 तक भी रहने वाले हैं। संयोग की बात यह है कि शतभिषा नक्षत्र के स्वामी ग्रह स्वयं राहु है। ऐसे में राहु का अपने घर में प्रवेश करना किसी दुर्लभ संयोग से कम नहीं हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक, जब भी कोई ग्रह अपनी राशि व नक्षत्र में आता है, तो उसका प्रभाव सामान्य रूप से बढ़ जाता है। यही कारण है कि राहु के नक्षत्र से कुछ राशि वालों को लाभ मिल सकता है। चूंकि राहु भौतिक इच्छाओं, प्रसिद्धि, और धन लाभ का कारक है। इसलिए जातकों को इन क्षेत्रों में अच्छे परिणामों की प्राप्ति संभव है। आइए इन लकी राशियों को जानते हैं। Forehead Personality:माथे की बनावट बताती है आपका व्यक्तित्व, खोलती हैं कई बड़े राज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 12:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rahu Gochar 2025: 2 दिसंबर से इन राशियों को मिलेगा अपार धन और मान-सम्मान, राहु करेंगे अपने नक्षत्र में एंट्री #Predictions #National #RahuGochar2025 #RahuNakshatraParivartan2025 #RahuNakshatraParivartan2025Impact #RahuNakshatraParivartan2025Benefits #SubahSamachar