Rahu Gochar 2025: राहु का कुंभ राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी करियर में उन्नति और धन लाभ

Rahu Transit 2025 In Aquarius: 18 मई 2025 को राहु का कुंभ राशि में गोचर करनेजा रहा है, जो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक अत्यंत महत्वपूर्ण और शुभ घटना है। राहु, जो एक छाया ग्रह है, सामान्यतः व्यक्ति के जीवन में भ्रम, अंधकार और असमंजस की स्थिति उत्पन्न करता है, लेकिन जब राहु अपनी राशि बदलता हैतो इसका प्रभाव कुछ विशेष राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ सकता है। 18 मई को सुबह 07 बजकर 35 मिनट पर राहु कुंभ राशि में प्रवेश करेगा, जिससे यह ग्रह गोचर कई राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है। यह गोचर वर्षों में एक बार होता है और इसका प्रभाव उन राशियों पर विशेष रूप से देखने को मिलेगा जिनकी कुंडली में ग्रहों की शुभ स्थिति और शुभ योग हैं। Trigrahi Yog:शनि ग्रह का दुर्लभ त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों पर होगी शनि-शुक्र-बुध की कृपा कुंभ राशि को एक बुद्धिमान, स्वतंत्र विचार रखने वाली और सामाजिक दृष्टिकोण वाली राशि माना जाता है। इस राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं और कुंभ राशि में राहु का गोचर विभिन्न बदलावों का संकेत देता है। जब राहु इस राशि में प्रवेश करता है, तो यह सामाजिक कार्यों, मानवता और आध्यात्मिक उन्नति के साथ-साथ धन और करियर के दृष्टिकोण से भी एक नया मोड़ ला सकता है। इस गोचर का असर खासकर उन राशियों पर ज्यादा होगा, जो भविष्य के प्रति जागरूक हैं और जिनकी कुंडली में ग्रहों की अनुकूल स्थिति है। Lucky Rashiyan:20 अप्रैल से इन राशि वालों की चमक सकती हैं किस्मत, बन रहा है गजकेसरी राजयोग राहु का गोचर 18 मई को कुंभ राशि में होने के बाद, यह समय विशेष रूप से उन जातकों के लिए शुभ होगा जो अपनी मानसिकता में सकारात्मक बदलाव, करियर में नई दिशा, और सामाजिक कार्यों में सफलता की तलाश में हैं। यह गोचर चार राशियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी हो सकता है, जिनके लिए करियर में प्रगति, धन में वृद्धि और व्यक्तिगत संबंधों में सामंजस्य की संभावना है। आइए, जानते हैं ये चार लकी राशियां कौन सी हैं, जिनके जीवन में राहु के कुंभ राशि में गोचर का प्रभाव शुभ और सकारात्मक रूप से पड़ने वाला है। Shani Dev Ki Priya Rashi:शनिदेव की विशेष कृपा से इन राशियों का भाग्य बदलता है, मिलता है अपार धन और प्रतिष्ठा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rahu Gochar 2025: राहु का कुंभ राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी करियर में उन्नति और धन लाभ #Predictions #National #RahuGochar2025KabHai #RahuTransit2025 #RahuTransit2025InAquarius #GoldenTimeForMesh #GoldenTimeForDhanu #GoldenTimeForMithunRashi #GeminiCanGetMoney #RahuGocharInKumbh #SubahSamachar