केंद्रीय मंत्री अमित शाह का चैलेंज: राहुल बाबा तुम्हारी तीसरी पीढ़ी भी आ जाएं, 370 खत्म नहीं कर पाएंगी धारा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगाधरी अनाज मंडी में आयोजित भाजपा की जन आशीर्वाद रैली में राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कश्मीर में धारा 370 के मुद्दे पर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल बाबा तुम्हारी तीसरी पीढ़ी भी आ जाए कश्मीर में धारा 370 को खत्म नहीं कर पाओगे। उन्होंने कहा राहुल बाबा कान खोल कर सुन लें जितना मर्जी जोर लगा लो आरक्षण खत्म नहीं होगा, इसे हाथ तक नहीं लगने देंगे। वहीं, गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस की भीतरी कलह पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां एक अनार और सौ बीमार हो वहां चुनाव नहीं जीता जाता। एक मुख्यमंत्री पद के लिए सुरजेवाला साहब ने नए कपड़े सिलवा लिए तो सैलजा रूठ कर उत्तराखंड चली गई, यहां तक कि छोटे हुड्डा और बड़े हुड्डा में भी लड़ाई चल रही है। साथ में कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी भी साथ रहे। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा की धरती वीरों की धरती रही है। यहां से हर 10 वां जवान सेना में हरियाणा से आता है। पूरा देश हरियाणा की माताओं को नमन करता है। यह हरियाणा किसानों व खिलाड़ियों का प्रदेश है। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के जवान 40 साल से वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उनकी मांगों को कभी नहीं सुना, वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने वन रैंक वन पेंशन लागू की। अमित शाह ने कहा कि जो आतंकवादी और पत्थर बाज जेल में हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें छोड़ देना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा के एक भी व्यक्ति में जान है तब तक आतंकवाद को हरियाणा पंजाब और कश्मीर में पनपना नहीं देंगे। कांग्रेस पार्टी ट्रिपल तलाक हटाने, राम मंदिर बनाने और आतंकवाद के देश से समाप्त होने का वोट बैंक की लालच में विरोध करती है, लेकिन राहुल गांधी कितनी भी उछल कूद कर लें, देश का एजेंडा नहीं बदलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 05:08 IST
केंद्रीय मंत्री अमित शाह का चैलेंज: राहुल बाबा तुम्हारी तीसरी पीढ़ी भी आ जाएं, 370 खत्म नहीं कर पाएंगी धारा #CityStates #Haryana #YamunaNagar #HaryanaElection2024 #HaryanaAssemblyElection2024 #HaryanaPolitics #SubahSamachar