Dravid-Rohit: 'टीम कैप्टन की होनी चाहिए', अश्विन से बातचीत में द्रविड़ ने खोले राज, बताई कप्तान संग केमिस्ट्री
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं। द्रविड़ ने कहा कि रोहित केवल रणनीतिक कप्तान ही नहीं थे, बल्कि एक ऐसे लीडर रहे जिन्होंने हर वक्त टीम को प्राथमिकता दी और खिलाड़ियों के लिए गहरी परवाह दिखाई। द्रविड़ ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो पर बातचीत के दौरान अपने कार्यकाल की अहम झलकियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि रोहित पहले दिन से ही बेहद स्पष्ट थे कि टीम को कैसे आगे ले जाना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 11:24 IST
Dravid-Rohit: 'टीम कैप्टन की होनी चाहिए', अश्विन से बातचीत में द्रविड़ ने खोले राज, बताई कप्तान संग केमिस्ट्री #CricketNews #International #RahulDravid #RohitSharma #IndiaHeadCoach #IndianCricketTeam #TeamIndiaLeadership #RahulDravidTenure #RohitSharmaCaptaincy #Bcci #SubahSamachar