Bihar Elections: 'अब मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार चलेगा', बेगूसराय में बोले राहुल गांधी

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बेगूसराय में एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमिताभ भूषण के समर्थन में आयोजित की गई थी। सभा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “हम बिहार में ऐसे विश्वविद्यालय बनाएंगे जहां दुनिया भर के छात्र पढ़ने आएंगे। नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से जीवंत किया जाएगा। अब मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार चलेगा।” प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, “जिस दिन जनता को समझ में आ जाएगा कि प्रधानमंत्री मोदी और अडानी पार्टनर हैं, उस दिन खेल खत्म हो जाएगा।” पढ़ें:'20 साल दिया उन्हें, अब मुझे 20 माह दीजिए बिहार बदल दूंगा',तेजस्वी यादव का पीएम राहुल गांधी ने आगे कहा कि “एसआईआर (SIR) बिहार में जितने वोट काटे गए, वे सभी महागठबंधन के वोट थे।” इस जनसभा में राहुल गांधी के साथ वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी, आईआईपी पार्टी के नेता आई.पी. गुप्ता, वामदल, राजद और अन्य सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 13:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Elections: 'अब मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार चलेगा', बेगूसराय में बोले राहुल गांधी #CityStates #Munger #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar