Rahul Gandhi: MGNREGA को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- गरीबों से काम का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत गरीब लोगों को काम करने का अधिकार मिला था, लेकिन अब भाजपा इस योजना को खत्म करना चाहती है। राहुल गांधी ने मनरेगा के मुद्दे पर सरकार की तुलना कृषि कानूनों से की। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों के साथ वही करना चाहती है, जो उसने 'तीन काले कृषि कानूनों' के जरिए किसानों के साथ किया था। उन्होंने भाजपा की सोच पर भी सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि भाजपा एक ऐसा भारत बनाना चाहती है, जहां सिर्फ राजा ही सब कुछ तय करे। (खबर अपडेट की जा रही है)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 12:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rahul Gandhi: MGNREGA को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- गरीबों से काम का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा #IndiaNews #National #RahulGandhiMgnregaStatement #BjpOnMgnrega #RuralEmploymentRightsIndia #FarmLawsComparison #WorkersRightsIndia #CongressVsBjpPolitics #MgnregaControversy #RahulGandhiModiAttack #SubahSamachar