Rahul Gandhi On PM Modi: राहुल के 'हाइड्रोजन बम' वाले बयान पर मचा घमासान, NDA नेताओं ने किया पलटवार!

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा के समापन मौके पर बिहार चुनाव की हुंकार भरने के साथ ही मतदाता सूची में धांधली के खिलाफ देशव्यापी अभियान का शंखनाद करते हुए चुनाव चोरी के 'एटम बम' के बाद अब जल्द ही 'हाइड्रोजन बम' फोड़ने का एलान किया है। साथ ही कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया कि इस सियासी हाइड्रोजन बम के छिटकों से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी नहीं बच पाएंगे। भाजपा पर चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट चोरी के खिलाफ बिहार से निकली गूंज अब देश के कोने-कोने में सुनाई दे रही है और संविधान पर हमले को विपक्ष कामयाब नहीं होने देगा। वहीं राहुल गांधी के बयान पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, "राहुल गांधी इस बात को भूल रहे हैं कि उनके मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी को गाली दी गई। उनका अहंकार पूरा देश देख रहा है। देश की जनता उन्हें सीख देगी वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "पहले एटम बम फोड़कर क्या हुआ। चींटी तक नहीं मरी। हाइड्रोजन बम फूटेगा तो क्या हो जाएगा। संविधान के अनुसार जो यहां मतदाता नहीं होने चाहिए उनसे चुनाव को प्रभावित नहीं करने दिया जाएगा।विपक्षी गठबंधन के नेताओं के साथ वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से 'गांधी से अंबेडकर' मार्च के बीच पटना के डाक बंगला चौराहे पर जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने वोट चोरी के मसले को लोगों के अधिकारों से जोड़ते हुए इसे जन-जन का मुद्दा बनाने की कोशिश की। आत्मविश्वास से लबरेज राहुल गांधी ने एटम बम की अगली कड़ी में वोट चोरी पर और बड़े खुलासे करने का एलान किया। कहा भाजपा के लोग तैयार हो जाइए बेंगलुरू सेंट्रल की महादेवपुरा विधानसभा में हमने एटम बम दिखाया अब हाइड्रोजन बम आ रहा है। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले समय में मैं आपको गारंटी देकर कह रहा हूं कि हाइड्रोजन बम आने के बाद नरेन्द्र मोदी जी अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राजद नेता तेजस्वी यादव, शिवसेना यूबीटी के संजय राऊत, भाकपा के डी राजा समेत आइएनडीआइए गठबंधन के करीब सभी घटक दलों के प्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला। चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए नेता विपक्ष ने कहा कि हमें मशीन रिडेबल वोटर लिस्ट और वीडियो फूटेज नहीं वह नहीं देता फिर भी कागजी वोटर लिस्ट से फोटो-नाम-पते मिला-मिला कर फर्जी वोटरों की बिल्कुल स्याह सफेद सच्चाई हमने उजागर की। वोटर अधिकार यात्रा को बिहार में जबरदस्त समर्थन समर्थन मिलने का दावा करते हुए कहा कि यहां के युवा वोट चोरी के खिलाफ मुखर हो गए हैं और वोट चोर गदी छोड़ का नारा फैल गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rahul Gandhi On PM Modi: राहुल के 'हाइड्रोजन बम' वाले बयान पर मचा घमासान, NDA नेताओं ने किया पलटवार! #IndiaNews #National #RahulGandhiOnPmModi #RahulGandhiOnPmModiMother #RahulGandhiAttacksPmModi #RahulGandhiAttackOnModi #ModiRahulGandhi #ModiVsRahulGandhi #RahulGandhiVsModi #RahulGandhiHugModi #RahulGandhiSlamsModi #ModiReplyToRahulGandhi #SubahSamachar