जम्मू कश्मीर: लखनपुर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा- महसूस हो रहा है जैसे अपने घर लौट रहा हूं

'मेरा परिवार जम्मू-कश्मीर में रहता था। जैसे मैं जम्मू-कश्मीर में आया हूं वैसे ही मेरा परिवार यहां से उत्तर प्रदेश गया होगा। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं अपने घर वापस जा रहा हूं। जिस धरती से मेरा परिवार आया, उस धरती की ओर मैं वापस पैदल जा रहा हूं। जब व्यक्ति जड़ की ओर जाता है उसे सीखने को बहुत कुछ मिलता है। अपने बारे, अपने लोगों और देश के बारे में जानने के लिए आया हूं। अगले नौ दिन आपसे सीखने आया हूं।'-यह बातें लखनपुर में भारत जोड़ो यात्रा की जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहीं। 'नफरत, हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई बड़े मुद्दे' उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने कितना दुख सहा है। समझता हूं, सब को चोट लगी है। दुख सहा है, देखा है। मैं सिर झुकाकर, आपकी जमीन पर आया हूं। उन्होंने कहा कि हिंदोस्तान के सामने नफरत, हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई बड़े मुद्दे हैं। कहा कि दो हिंदोस्तान बनाए जा रहे हैं। एक अरबपतियों और दूसरा छोटे व्यापारियों, किसानों, मजदूरों का हिंदोस्तान है। यहां ध्यान भटका कर भाजपा और आरएसएस लोगों की जेबें काटने में लगी है। अरबपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जम्मू कश्मीर: लखनपुर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा- महसूस हो रहा है जैसे अपने घर लौट रहा हूं #CityStates #Kathua #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Udhampur #SubahSamachar