राहुल बोले: पूरे देश की ताकत सिर्फ अपने हाथों में चाहते हैं नरेंद्र मोदी, जमीन के साथ छीने जा रहे हैं आपके हक

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने गढ़ में मोदी सरकार पर जमकर बरसे। कहा कि आरएसएस, नरेंद्र मोदी अंबेडकर और संविधान व गांधी जी की सोच मिटाना चाहते हैं। आजादी से पहले जैसा हिंदुस्तान था, वैसा ही हिंदुस्तान आज भी है। किसानों की जमीनें छीनी जा रही है। आपके सारे हक छीने जा रहे हैं। योजनाएं छीनी जा रही हैं। योजना और उनका पैसा अदाणी व अंबानी को दिया जा रहा है। आपकी जमीन भी उनके हवाले की जा रही है। आप भुखमरी की ओर खड़े दिखाई दे रहे हैं। मीडिया से बातचीत में कहा कि हिंदुस्तान की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। किसानों और मजदूरों की सरकार नहीं है। इस देश को अदानी और अंबानी की सरकार से कोई फायदा नहीं होने वाला है। मनरेगा के मजदूर यहां आए हैं। आपको घबराना नहीं है। कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। हम केंद्र सरकार की योजना को सफल नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा योजना को मिटाने की जो कोशिश हो रही है, उसके खिलाफ पूरे देश में पार्टी लड़ाई लड़ेगी। राहुल गांधी ने एक दिवसीय दौरे पर सुबह सबसे पहले भुएमऊ गेस्ट हाऊस में पार्टी पदाधिकारियों व आम जनता से मुलाकात किया। यहीं पर सांसद निधि से कराए गए दो करोड़ 61 लाख रुपये के 31 कार्यों का लोकार्पण और 50.39 लाख रुपये के आठ कार्यों का शिलान्यास किया। राहुल गांधी ने आईटीआई कॉलोनी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। नगर पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के आनंद नगर स्थित घर पहुंचकर दामाद ओम प्रकाश सोनकर, बेटी पूर्णिमा सोनकर को आशीर्वाद दिया। दोनों की हाल में ही शादी हुई है। रोहनिया ब्लॉक के उमरन गांव में मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के जरिए मोदी सरकार को घेरा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राहुल बोले: पूरे देश की ताकत सिर्फ अपने हाथों में चाहते हैं नरेंद्र मोदी, जमीन के साथ छीने जा रहे हैं आपके हक #CityStates #Lucknow #Raebareli #RahulGandhi #NarendraModi #RahulVisitToRaeBareli #ConflictOverMnrega #SubahSamachar