Kapurthala: कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के घर आईटी की रेड, चंडीगढ़ सरकारी निवास पर भी टीम ने दी दबिश
आय से अधिक संपत्ति मामले में आयकर विभाग के 56 अधिकारियों की टीमों ने वीरवार सुबह 6 बजे पंजाब के कपूरथला से कांग्रेसी विधायक और बड़े कारोबारी के रूप में पहचान रखने वाले राणा गुरजीत सिंह के ठिकानों पर छापामारी की। इनकम टैक्स की टीमों ने सुबह तड़के ही कांग्रेसी विधायक राणा गुरजीत सिंह के चंडीगढ़ के सेक्टर-4 स्थित कोठी नंबर-16 में, सेक्टर-3 में एमएलए फ्लैट्स में, कपूरथला स्थित घर पर, रूपनगर में विधायक के एक करीबी के सहित कुल 6 जगहों पर छापामारी की। आईटी के अधिकारियों के साथ आईटीबीपी के जवानों की टीम भी मौजूद थी। सेंट्रल एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें आय से अधिक संपत्ति और कुछ कंपनियों के बीच हुए भारी ट्रांजेक्शन से जुड़े सबूत मिले थे, जिसको लेकर यह छापामारी की गई। खबर लिखे जाने तक शाम 7 बजे तक आयकर विभाग की टीमें चंडीगढ़ में विधायक राणा गुरजीत सिंह के घर और एमएलए फ्लैट्स में अपनी कार्रवाई करती रहीं। बताया जा रहा इनकम टैक्स के यह 56 अधिकारियों की टीम गुरुग्राम, दिल्ली और नोएडा से आई थी, यहां आकर इनकम टैक्स के अफसरों ने पंजाब नंबर की 20 टैक्सी किराए पर लीं और अलग-अलग ठिकानों पर रेड करने पहुंचे। बता दें विधायक राणा गुरजीत सिंह की उत्तर प्रदेश में कई शुगर मिल, डिस्टलरी कंपनी और कंपनियां भी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 10:34 IST
Kapurthala: कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के घर आईटी की रेड, चंडीगढ़ सरकारी निवास पर भी टीम ने दी दबिश #CityStates #Punjab #CongressMlaRanaGurjitSingh #ItRaid #ItbpJawan #SubahSamachar