Jalandhar News: फाजिल्का में छापा, बाढ़ पीड़ितों के लिए आए थे कैटल फीड के 40 बैग पकड़े
फोटो: फाजिल्का। फाजिल्का के डीसी ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक मकान पर रेड की। जहां से बाढ़ पीड़ित लोगों में बांटने के लिए आए कैटल फीड के 40 बैग बरामद हुए। डीसी का कहना है कि यह फीड यहां पर कैसे आई और किसने रखी, इसकी जांच करवाई जाएगी। अगर किसी ने कहीं राशन और फीड स्टोर की है तो उसकी जानकारी प्रशासन को होनी चाहिए। डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने बताया कि गांव कांवावाली में घर में बाढ़ पीड़ित लोगों में बांटी जाने वाली कैटल फीड स्टोर कर रखी थी। उक्त परिवार का तर्क है कि एक गांव के सरपंच ने उनके घर पर यह बैग रखे गए हैं। डीसी ने जांच की आदेश दिए। डीसी ने कहा कि लोग उनके पास शिकायत कर रहे हैं कि उनके पशुओं के लिए कैटल फीड नहीं मिल रही और परिवार को राशन नहीं मिल रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 19:56 IST
Jalandhar News: फाजिल्का में छापा, बाढ़ पीड़ितों के लिए आए थे कैटल फीड के 40 बैग पकड़े #RaidInFazilka #40BagsOfCattleFeedMeantForFloodVictimsSeized #SubahSamachar