Ghaziabad: पान मसाला के गोदाम में छापेमारी, पकड़ी 50 लाख से अधिक की कर चोरी, देर रात तक जांच रही जारी
गाजियाबाद में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) की टीम ने समोवार को राजश्री और कमलापसंद के गोदाम पर छापेमारी की। जांच के दौरान 50 लाख से अधिक की कर चोरी पकड़ी गई। सेंट्रल जीएसटी की टीम को सूचना मिली थी कि लंबे समय से बिना पंजीकरण के राजश्री और कमलापसंद की सप्लाई की जा रही है। इसका एक गोदाम यहां बना रखा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए सुबह करीब 11 बजे टीम गोदाम पहुंची। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में कंपनी का माल मौजूद था। टीम ने वहां मौजूद कागजों की जांच की तो कर चोरी पकड़ में आयी। देर रात तक जांच जारी रही और मौके पर 50 लाख रुपये जमा कराने की कार्रवाई की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 21:27 IST
Ghaziabad: पान मसाला के गोदाम में छापेमारी, पकड़ी 50 लाख से अधिक की कर चोरी, देर रात तक जांच रही जारी #CityStates #Ghaziabad #TaxEvasion #CrimeNews #GstRaid #SubahSamachar