UP: सहारनपुर में छापा, बागपत तक खींचतान... प्रधानी चुनाव से विवाद; सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर क्या-क्या मिला
सहारनपुर में आय से अधिक संपत्ति मामले में मेरठ की विजिलेंस टीम ने सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के चार मकानों सहित सात ठिकानों पर छापा मारा। यहां करीब सात घंटे तक जांच चली, जिसमें 14.38 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली। प्रेमवीर सिंह राणा मूल रूप से बागपत के निरपुड़ा निवासी हैं। शनिवार को मेरठ विजिलेंस एसपी डॉ. राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में चार टीम ब्रिजेश नगर पहुंचीं। यहां मकान नंबर बी-80 से 71,500 रुपये कीमत के फर्नीचर, बैंक खातों की पासबुक, एलआईसी पॉलिसी की रसीद, शस्त्र खरीद की रसीद मिलीं। मकान की कीमत करीब 1.20 करोड़ है। मकान नंबर बी 27 में 7,18,700 रुपये का घरेलू सामान मिला। मकान की कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये है। 20,59,055 रुपये की ज्वैलरी मिली। बैंकों के 12 खाते मिले। मकान नंबर बी-8 में चार किरायेदार रहते हैं। यह करीब 80 लाख का है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 12:11 IST
UP: सहारनपुर में छापा, बागपत तक खींचतान... प्रधानी चुनाव से विवाद; सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर क्या-क्या मिला #CityStates #Meerut #Saharanpur #UttarPradesh #SaharanpurPolice #SubahSamachar
