Kullu News: बाल मजदूरी के खिलाफ ढाबों और होटलों में दबिश

केलांग (लाहौल स्पीति)। बाल मजदूरी रोकने के लिए जिला टास्क फोर्स की टीम ने मंगलवार को लाहौल के ढाबों और होटलों में दबिश दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार डोगरा के नेतृत्व में टीम ने चंद्रावली के खंगसर और सिस्सू पंचायत के अंतर्गत होटलों और ढाबों में जांच की। हालांकि इस दौरान बाल मजदूरी का कोई मामला सामने नहीं आया।संजय कुमार डोगरा ने बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों से जबरन मजदूरी करवाना कानूनी अपराध है। अभियान के तहत टीम ने लोगों को चिट्टे और अन्य घातक नशीले पदार्थों के प्रति भी जागरूक किया। इस अभियान में जिला बाल कार्यक्रम अधिकारी खुशबिंदर ठाकुर, जिला बाल कल्याण अधिकारी डॉ. हीरानंद, एसआई उत्तम चंद और जिला बाल कल्याण समिति सदस्य हीरा लाल नलवा शामिल रहे। टीम ने बताया कि आने वाले दिनों में लाहौल और स्पीति के अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: बाल मजदूरी के खिलाफ ढाबों और होटलों में दबिश #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar