Bihar News: मेडिकल स्टोर पर छापा, नशीली दवाएं बेचते पकड़ा गया दुकानदार

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर से नशीली दवाएं बेचते हुए एक दुकानदार को पकड़ा गया है। अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जब अचानक रेड हुई तो आसपास की कई दवा दुकानें जल्दबाजी में बंद होने लगीं। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही अधिकारी एक दुकान पर पहुंच गए, जहां नशीली दवाएं बेचने की शिकायत मिली थी। दुकान के बाहर भीड़ इकट्ठी हो गई। पूरा मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र का है। सीवान के जिलाधिकारी को किसी ने शिकायत दी थी कि एक दवा दुकान में नशीली दवाएं बेची जा रही हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर बड़हरिया में मौजूद "ओम ड्रग स्टोर" पर छापा मारा गया। इस छापेमारी में बड़हरिया सीओ और ड्रग इंस्पेक्टर रवि शंकर, दयानंद प्रसाद और हरिनारायण साहनी की टीम शामिल थी। करीब तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुईं। अधिकारियों ने इन दवाओं को जब्त कर लिया है। ड्रग इंस्पेक्टर रवि शंकर ने बताया कि शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी के आदेश से छापा मारा गया था। जांच के दौरान 127 बोतल नशीली सिरप मिली हैं, जिनमें मिकोडिन सीडी, कफुरोक्स प्लस, और बड़ी स्टोर एनएफ नाम की दवाएं शामिल हैं। अब इन दवाओं को जांच के लिए भेजा जाएगा। अगर किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई, तो दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें:बचपन के स्कूली दोस्त ने चाकू के कई वार कर की संजना की हत्या, सबूत मिटाने को LPG से जलाने की भी कोशिश की बताया जा रहा है कि ओम ड्रग स्टोर के पास दवा बेचने का लाइसेंस भी नहीं था। सूत्रों के अनुसार, यह दुकान बिना लाइसेंस के ही नशीली दवाओं की बिक्री कर रही थी, जो कि एक गंभीर मामला है। यह भी कहा जा रहा है कि बड़हरिया और सीवान में कई ऐसी दवा दुकानें हैं जो बिना लाइसेंस के चल रही हैं। अगर इस पर सही तरीके से जांच की जाए तो कई सच सामने आ सकते हैं। इससे आम जनता को भी फायदा होगा और ऐसे गैरकानूनी कामों पर रोक लगेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 07:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मेडिकल स्टोर पर छापा, नशीली दवाएं बेचते पकड़ा गया दुकानदार #CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #BiharNewsInHindi #SiwanMedicalStoreRaid #SubahSamachar