Srinagar: कश्मीर के 7 जिलों में जमात-ए-इस्लामी के ठिकानों पर छापे, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण; किताबें-दस्तावेज जब्त

पुलिस ने बृहस्पतिवार को कश्मीर संभाग के सात जिलों में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई, जिसमें यह बात सामने आई थी कि जमात-ए-इस्लामी के कुछ सदस्य देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। पुलिस ने इन ठिकानों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, किताबें और दस्तावेज जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, बडगाम और कुपवाड़ा जिले में संगठन से जुड़े लोगों, उनके सहयोगियों के ठिकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही जमात-ए-इस्लामी की विचारधारा से जुड़े संस्थानों पर छापे मारे गए। यह कार्रवाई संबंधित इलाके की सुरक्षा और स्थिरता के लिए नुकसानदायक मानी जाने वाली गतिविधियों के बारे में पक्के इनपुट के आधार पर शुरू की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 02:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Srinagar: कश्मीर के 7 जिलों में जमात-ए-इस्लामी के ठिकानों पर छापे, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण; किताबें-दस्तावेज जब्त #CityStates #Srinagar #Jamaat-e-islami #Raids #SubahSamachar