बड़ा खतरा: रेल गंगापुल की हो रही है मरम्मत…नीचे कोठी में पड़ी दरार, DRM बोले- हो चुकी है जांच, पूरी तरह सुरक्षित

रेल गंगापुल पर कानपुर छोर के डाउन ट्रैक की चार नंबर कोठी की ऊपरी सतह का प्लास्टर उखड़ रहा है। इससे कोठी में दरार दिखने लगी है। अंग्रेजों के जमाने में पुल का निर्माण 1926 में हुआ था और यह 99 साल की उम्र पूरी कर चुका है। बीते साल गंगा पर बने वाहन पुल का एक हिस्सा ढह गया था। जांच में पता चला था कि कोठियों के कमजोर होने के कारण हिस्सा ढहा है। अप रेल लाइन पर रेलवे मेगा ब्लॉक लेकर मरम्मत कार्य करा रहा है, ताकि कानपुर-लखनऊ के बीच पड़ने वाले इस गंगापुल से 100 किलोमीटर की स्पीड में ट्रेनें गुजर सकें। अप रेल लाइन पर नए एचबीम चैनल स्लीपर और लोहे की चादर डालने का कार्य कराया जा रहा है। इधर, पुल की कोठियां (पिलर) भी जवाब देते दिखने लगी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 09:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बड़ा खतरा: रेल गंगापुल की हो रही है मरम्मत…नीचे कोठी में पड़ी दरार, DRM बोले- हो चुकी है जांच, पूरी तरह सुरक्षित #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurPolice #GangaBridgeKanpur #ShuklaganjGangaPul #IndianRailways #MegaBlock #GangaRailBridge #SubahSamachar