Mahakumbh Mela 2025 : बिहार के जिलाधिकारियों के पास रेलवे का संदेश; दिल्ली भगदड़ को देख भीड़ नियंत्रण की अपील
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात हुए हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। मरने वाले 18 लोगों में से 10 लोग बिहार के रहने वाले हैं, जिसमें समस्तीपुर तीन, नवादा के दो, पटना, वैशाली, बक्सर और सारण के एक-एक लोग शामिल हैं। भगदड़ में मरने वालों में छह महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। विपक्ष इसे रेलवे की लापरवाही बता रही है। ऐसे में बिहार के सभी जिले के डीएम को यह मैसेज भेजा रहा है कि वह अपने -अपने जिलों में लोगों से अपील करें कि प्रयाग राज जाने वाले लोगों की संख्या कुछ कम होसके। अब भी बढ़ रही बेतहासाभीड़ इस संबंध में 'अमर उजाला' ने पटना, समस्तीपुर, मोतिहारी सहित बिहार के कई जगहों की हालत दिखाई जिसमें यह स्पष्ट रूप से दिख रहा था कि दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में या प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में अत्यंत भीड़ होने की वजह से लोग ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे हैं। इस वजह से कई स्टेशनों पर ट्रेन में चढ़ नहीं पाने की स्थिति में आक्रोशित यात्रियों नेपथराव के साथ-साथहंगामा भी किये।स्थिति ऐसी हैकि स्टेशन पर ट्रेन के आते ही ट्रेन में चढ़ने की होड़ लग जाती है। ऐसे में पटना में भी सम्पूर्ण क्रांति ट्रेन में आरक्षित सीट वाले यात्री प्लेटफोर्म पर ही रह गये और बिना टिकट वाले यात्री ट्रेन में उनके पहले ही धक्का-मुक्की कर केचढ़ गये। लिहाजा ट्रेन अपने समय पर खुल गई तो गई लेकिन पहले से अपनी सीटआरक्षित करा चुकेयात्रियों की ट्रेन छुट गई। इसी भीड़ का नतीजा है कि दिल्ली में ट्रेन में चढ़ने के लिए भगदड़ हुई, जिसमें18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। डीएम ने कहा-गांवों में उड़ाया गया है अफवाह, बचें इससे इस संबंध में अमर उजाला ने पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंहसे बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि ऐसा कोई लिखित पत्र नहीं आया है लेकिन ऐसी चर्चा जरुर की जा रही है कि आप अपील कीजिये लोगों से आपलोग कम से कम संख्या मेंप्रयागराज जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा पता चला है किदेहात क्षेत्र में लोगों के बीच यह प्रचार-प्रसार किया गया है कि उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वाराप्रयाग-राज में रहना, खाना-पीना सब फ्री किया गया है। यहां तक कि आने-जाने में भी कोई किराया नहीं लिया जा रहा है। यानी हर चीज फ्री है। इस अफवाह की वजह से लोगों की संख्या बेहासा बढ़ गई है। लोगों से यह अपील है कि वो लोग किसी अफवाह में न पड़ें और कम से कम लोग प्रयाग राज के लिए निकलें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:00 IST
Mahakumbh Mela 2025 : बिहार के जिलाधिकारियों के पास रेलवे का संदेश; दिल्ली भगदड़ को देख भीड़ नियंत्रण की अपील #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar