Railway Jobs 2025: 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए मौका, ईस्टर्न रेलवे में निकली भर्ती; नौ जुलाई से करें आवेदन
Railway Recruitment 2025: अगर आप रेल मंत्रालय में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ईस्टर्न रेलवे (Railway Recruitment Cell —RRC, Eastern Railway) ने आपके लिए शानदार अवसर पेश किया है। रेलवे ने लेवल-1 और लेवल-2 के तहत कुल 13 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 8 अगस्त 2025 को बंद होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइटrrcer.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 9 जुलाई2025 आवेदन की अंतिम तिथि: 8 अगस्त2025 (रात11:59 PM) लिखित परीक्षा (संभावित): अक्टूबर2025 का द्वितीय सप्ताह रिक्त पद औरशैक्षणिक योग्यताका विवरण ईस्टर्न रेलवे द्वारा निकाली गई इस भर्ती में कुल 13 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें लेवल-2 श्रेणी के तहत 3 पद और लेवल-1 श्रेणी के तहत 10 पद शामिल हैं। लेवल-2 पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा, यदि उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा पास की है और NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त NAC या ITI प्रमाणपत्र प्राप्त किया है, तो भी वे पात्र होंगे। वहीं, लेवल-1 पदों के लिए उम्मीदवार को कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए या 10वीं के साथ NAC या ITI प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि SC/ST, PwBD, भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) और UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों को 50% अंकों की अनिवार्यता से छूट दी गई है। हालांकि, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग को इस पात्रता में उच्च योग्यता के रूप में मान्य नहीं माना जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 08:28 IST
Railway Jobs 2025: 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए मौका, ईस्टर्न रेलवे में निकली भर्ती; नौ जुलाई से करें आवेदन #GovernmentJobs #National #RailwayRecruitment2025 #RrcErJobs #SubahSamachar