Railway Minister Ashwini Vaishnaw : यात्रियों से भरी ट्रेन में यात्रियों से बात करने पहुंचे रेल मंत्री, जाना ह
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम का दौरा किया, जहाँ से स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों की मदद से सुरक्षा की निगरानी की जाती है। वे आगामी त्यौहारों के मद्देनजर आज यात्रियों के लिए व्यवस्थाओं और स्टेशन की तैयारियों का निरीक्षण करने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में यात्रियों से बातचीत की। वे आगामी त्यौहारों के मद्देनजर आज यात्रियों के लिए व्यवस्थाओं और स्टेशन की तैयारियों का निरीक्षण करने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज यहां रिकॉर्ड भीड़ है। करीब 75 हजार यात्री आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आए हैं। यह जो बहुत बड़ा होल्डिंग एरिया बनाया गया है, उसकी मदद से हम प्लेटफॉर्म के बाहर यात्रियों को लेकर आए हैं बिना टिकट लिए कोई अंदर नहीं जा पाता है। इसकी अच्छी सुविधा देखने को मिल रही है।" रेल मंत्री ने रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफॉर्म, अजमेरी गेट की तरफ बनाए गए होल्डिंग एरिया और सीसीटीवी कैमरा निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों से सीधे बात की और उनकी समस्याओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कई यात्रियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया, और मंत्री को अपने बीच देखकर कुछ यात्री उत्साहित भी हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सुविधा मिल रही है और स्टेशन पर भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उस दिन (शनिवार को) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक साथ 75,000 से अधिक यात्री पहुंचे थे। जाहिर सी बात है कि रेलमंत्री अपने इस दौरे के जरिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था से आश्वस्त हो जाना चाहते हैं क्योंकि इस समय त्यौहारी सीजन पीक पर है और ऐसे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है। इसीलिए रेलमंत्री ने किसी अनहोनी से बचने के लिए ये दौरा किया है ताकि कोई कमी अगर नजर आए तो उसको तुरंत दूर किया जा सके। इसीलिए रेलमंत्री ये दौरा किया है। आपको बता दें कि महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद से रेलवे प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया था। इसीलिए इस बार रेलवे ने इस बार यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज पुख्ता इंतजाम किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 03:59 IST
Railway Minister Ashwini Vaishnaw : यात्रियों से भरी ट्रेन में यात्रियों से बात करने पहुंचे रेल मंत्री, जाना ह #IndiaNews #National #"ashwiniVaishnawNewDelhiStationVisit #RailMinisterAshwiniVaishnaw #IndianRailway #नईदिल्लीस्टेशनपररेलमंत्रीअश्विनीवैष्णव #रेलमंत्रीअश्विनीवैष्णव #SubahSamachar