Railway News: एटीवीएम फैसलिटेटर बनने की होड़, आए 163 आवेदन, 30 स्टेशनों पर रखे जाने हैं 105
ट्रेनों में अनारक्षित टिकट लेकर चलने वाले यात्रियाें की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर लगाई गई एटीवीएम (स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन) संचालन करने के लिए होड़ मची है। 30 स्टेशनों पर 65 मशीनों के लिए रेलवे 105 फैसलिटेटर रखने जा रहा है। 27 अक्तूबर तक आवेदन मांगे गए थे। पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि 163 आवेदन आए हैं। सभी की जांच के बाद 105 फैसलिटेटरों का चयन किया जाएगा। खिड़की पर यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए मंडल के 30 स्टेशनों पर 65 एटीवीएम मशीन लगाई गई हैं। यात्री स्मार्ट कार्ड के जरिये उक्त मशीनों से अनारक्षित टिकट ले सकता है। उक्त मशीनाें पर यात्रियों की मदद के लिए रेलवे ने फैसलिटेटर की भी तैनाती कर रखी है। पिछले दिनों रेलवे ने झांसी, ग्वालियर, मुरैना, हरपालपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, महोबा, ललितपुर, डबरा, दतिया, बबीना, बांदा, उरई, बिरलानगर, पुखरायां, टीकमगढ़, खजुराहो, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, दुरियागंज, भिंड, मऊरानीपुर, अतर्रा, बेलाताल, घाटमपुर, भरुआ सुमेरपुर, कालपी, कुलपहाड़, निवाड़ी, रागौल, तालबेहट व खरगापुर स्टेशनों पर लगी 65 मशीनों के लिए आवेदन मांगे थे। कुल 163 आवेदन आए हैं। पीआरओ के अनुसार चयन में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों व उनके आश्रितों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 12:48 IST
Railway News: एटीवीएम फैसलिटेटर बनने की होड़, आए 163 आवेदन, 30 स्टेशनों पर रखे जाने हैं 105 #CityStates #Jhansi #AtvmFacilitator #Railway #VeerangnaLaxmibaiJhansi #Platform #Application #SubahSamachar
