Jammu News: एक माह बाद नौ ट्रेनें ही पटरी पर लौटीं, 22 अब भी रद्द
- त्योहारी सीजन में यात्री ज्यादा और ट्रेनें कम, बढ़ती भीड़ बन रही परेशानीअमर उजाला ब्यूरो जम्मू। जम्मू संभाग में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से रेलवे को हुई क्षति की भरपाई नहीं हो पाई है। आपदा के एक महीने बाद भी ट्रेनों का संचालन पूरी तरह पटरी पर नहीं लौटा है। अब तक सिर्फ नौ ट्रेनें ही बहाल हो पाई है जबकि 22 ट्रेनें रद्द हैं। इनमें दैनिक, साप्ताहिक, सप्ताह में दो से तीन चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। त्योहारी सीजन होने के कारण देश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए ट्रेन से कटड़ा पहुंच रहे हैं। हालांकि ट्रेनों की संख्या कम होने से उनकी परेशानी बढ़ रही है। ट्रेन में जनरल बोगी से लेकर आरक्षित बोगी में यात्रियों की भीड़ है। ट्रेन कम और यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से काफी परेशानी है। प्रतिदिन चलने वाली नौ ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है। 26 अगस्त को बाढ़ के बाद कठुआ-माधोपुर और हीरानगर-घगवाल के बीच रेलवे पुलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। कई जगह ट्रैक बह गया तो कहीं लाइन अलाइनमेंट बिगड़ गया। इसको ठीक करने में समय लग रहा है। रेलवे ने बाढ़ के बाद जम्मू रेल मंडल के सभी पुलों का सुरक्षा ऑडिट करवाया। ऑडिट में जो खामियां मिली हैं उन्हें दूर किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार क्षतिग्रस्त पुलों व ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा है। जब तक ट्रैक संचालन के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं होता सभी ट्रेनों का संचालन करना संभव नहीं है। इसलिए कुछ ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है। ------नवरात्र पर कटड़ा के लिए सबसे ज्यादा भीड़26 अगस्त के बाद रेलवे ने कोलकाता एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, बेगमपुरा, अंडमान एक्सप्रेस, वंदे भारत सहित अन्य ट्रेनों के संचालन को शुरू किया है। नवरात्र शुरू होने से पहले चार ट्रेनों को शुरू किया था ताकि यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिले। हालांकि ऐसा होता दिख नहीं रहा। जनरल बोगी से लेकर आरक्षित बोगी में सीट के लिए मारामारी है। शनिवार दोपहर साढे़ 12 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंची अंडमान एक्सप्रेस में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। ट्रेन की जरनल बोगी में यात्रियों की भीड़ थी। बोगी में यात्रियों के लिए बैठने तक की जगह तक नहीं थी। ट्रेन के दरवाजों से लेटकर यात्री सफर करने को मजबूर थे। यह स्थिति अभी अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बनी रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:46 IST
Jammu News: एक माह बाद नौ ट्रेनें ही पटरी पर लौटीं, 22 अब भी रद्द #RailwayNews #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar