Railway News: लिच्छवी एक्सप्रेस आज निरस्त, 7 ट्रेनों का बदला मार्ग; 20 फरवरी तक कैंसिल रहेंगी 4 जोड़ी ट्रेनें
अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से मंगलवार को 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं, सात ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बदले मार्ग सतना-खैरार-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते गई। इनका ठहराव चित्रकूट धाम कर्वी, बांदा व कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दिया गया है। 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जा रही है। 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सतना-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग के स्थान पर बदले मार्ग सतना-खैरार-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते, 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस बदले मार्ग कटनी मुड़वारा-सागर-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते, 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-खैरार-सतना के रास्ते, 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के स्थान पर बदले मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-लखनऊ-बनारस के रास्ते चलाई जा रही है। 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बदले वाराणसी कैंट-लखनऊ, कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-सागर-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 17, 2025, 22:28 IST
Railway News: लिच्छवी एक्सप्रेस आज निरस्त, 7 ट्रेनों का बदला मार्ग; 20 फरवरी तक कैंसिल रहेंगी 4 जोड़ी ट्रेनें #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #RailwayNews #IndianRailway #SubahSamachar