Railway News: जम्मू और चंडीगढ़ के लिए सबसे ज्यादा मारामारी, इन ट्रेनों में 50 से 100 पहुंची वेटिंग
स्कूलों की गर्मी की छुट्टी होने में अभी समय है। इससे पहले ही लोगों ने छुट्टियों में घूमने जाने की योजना बना ली है। पर ट्रेनों में वेटिंग इसमें रोड़ा बन रही है। आलम ये है कि जम्मू, चंडीगढ़, देहरादून सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 50 से 100 तक पहुंच चुकी है। लोगों को ट्रेन में सीट नहीं मिल रही हैं। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अब तक करीब 28 समर स्पेशल ट्रेन चला चुका है। अन्य समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की भी उम्मीद है। बच्चों की परीक्षा के बाद नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में अब बच्चों को इंतजार है गर्मी की छुट्टियों का। छुट्टियों में लोग अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। इसके लिए लोग अन्य परिवहन साधनों के साथ ट्रेनों में अपनी सीट रिजर्व कर रहे हैं। लेकिन उनके हाथ मायूसी लग रही है। अधिकतर ट्रेनों में सीट मिल नहीं पा रही है। ये भी पढ़ें -UP:सपा तैयार कर रही नई सियासी जमीन, जहां पीडीए ही नहींअगड़े वर्ग के लिए भी खोला खजाना
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 20:35 IST
Railway News: जम्मू और चंडीगढ़ के लिए सबसे ज्यादा मारामारी, इन ट्रेनों में 50 से 100 पहुंची वेटिंग #CityStates #Agra #UttarPradesh #SummerVacation #RailwayReservation #SummerHoliday #HillStation #Travel #SpecialTrain #FirozabadNewsInHindi #LatestFirozabadNewsInHindi #FirozabadHindiSamachar #समरवेकेशन #SubahSamachar