Travel Special: समर वेकेशन में है घूमने का प्लान...ट्रेनों में दो माह तक रिजर्वेशन फुल, वेटिंग लिस्ट 50 के पार
यदि आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आपको ट्रेनों में अपनी सीट अभी से आरक्षित करा लेनी चाहिए। चौंकाने वाली बात यह है कि अगले दो महीनों तक लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में आरक्षण फुल हो चुका है। यात्रियों की प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) लगातार बढ़ती जा रही है, और अभी से यह 50 के पार पहुंच चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 09:14 IST
Travel Special: समर वेकेशन में है घूमने का प्लान...ट्रेनों में दो माह तक रिजर्वेशन फुल, वेटिंग लिस्ट 50 के पार #CityStates #Firozabad #IndianRailways #TrainReservation #SummerVacation #Travel #SubahSamachar