Lalitpur News: और आकर्षक होगा रेलवे स्टेशन
ललितपुर। रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया को विकसित किया जा रहा है। यहां पहले से बने पार्क को तोड़कर दो रास्ते बनाए गए हैं। पुराने पार्क में बने फव्वारे का आकार बढ़ाया जाएगा। उसकी सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाई जाएगी। फव्वारे के चारों तरफ बैठने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।फव्वारे में रंग बिरंगी लाइटें भी लगाई जाएंगी जो रात में आकर्षण का केंद्र बनेंगी। वहीं यहां पानी की टंकी के चारों तरफ करीब तीन फुट ऊंची चहारदीवार बनाई जा रही है। अंदर के हिस्से में हरियाली के लिए पौधे लगाए जाएंगे। चहारदीवार को भी आकर्षक बनाया जाएगा। यात्री बाहर आराम से बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे। वहीं तिरंगा झंडा के पोल व लाइट्स के चारों ओर भी चौड़ी चहारदीवार बनाई जा रही है। स्टेशन भवन के समीप में चौड़ा पेवरब्रिक्स लगा हुआ प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है, जहां यात्री सामान रखकर ट्रेनों का इंतजार कर सकेंगे।- यात्री सुविधाओं एवं वाहनों के आवागमन के लिए सर्कुलेटिंग एरिया को विकसित जा रहा है। निर्माण कार्य चल रहा है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। -मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, रेलवे झांसी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:36 IST
Lalitpur News: और आकर्षक होगा रेलवे स्टेशन #Railway #SubahSamachar