Jhansi News: होली पर घर जाने को अभी से बुकिंग शुरू, कई ट्रेनों में कंफर्म सीट का टोटा

झांसी। होली पर घर जाने के लिए कंफर्म सीट की मारामारी अभी से शुरू हो गई है। आरक्षण खुलने के साथ ही कई ट्रेनें नोरूम हो गईं हैं। सीटों की सबसे अधिक मारामारी पूर्वांचल समेत मुंबई, पुणे एवं भोपाल की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों में है। हालात यह हैं कि बुंदेलखंड समेत कई अहम गाड़ियों में त्योहार के समय कंफर्म सीट मिलना मुश्किल है। इस बार होली 8 मार्च को है। होली से एक सप्ताह पहले की तिथि के लिए कंफर्म सीट अभी से यात्रियों ने बुक करानी शुरू कर दी। इन दिनों टिकट खिड़की से सर्वाधिक टिकट गोरखपुर, प्रयागराज, भोपाल, मुंबई, पुणे की तरफ जाने वाली ट्रेनों के लिए बन रहे हैं। झांसी से बड़ी संख्या में छात्र पूना, मुंबई या बंगलूरू में रहकर पढ़ाई करते हैं। यह सभी होली के दौरान घर आते हैं। त्योहार को देखते हुए 3 मार्च से 10 मार्च के बीच टिकटों की सर्वाधिक मांग है। इनमें झेलम एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, यशंवतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, पंजाब मेल, राजधानी एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस, सदर्न एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस, पठानकोट एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनों में सबसे अधिक टिकट बन रहे हैं। इसी तरह बुंदेलखंड एक्सप्रेस, झांसी से बिहार की तरफ जाने वाली ग्वालियर-बरौनी मेल, साबरमती एक्सप्रेस में त्योहार के दौरान कंफर्म सीट का मिलना मुश्किल हो गया है। वहीं, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि त्योहार के समय रेलवे की ओर से कई स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: होली पर घर जाने को अभी से बुकिंग शुरू, कई ट्रेनों में कंफर्म सीट का टोटा #TrainSeatBookBeforeHoli #SubahSamachar