Varanasi: रेलकर्मी, उनकी पत्नी और मासूम बेटे की दम घुटने से हुई थी मौत, ठंड से बचाने वाले अलाव ने ली जान!
वाराणसी के काशी रेलवे स्टेशन पर दूर संचार विभाग में सिग्नल मेंटेनर राजीव रंजन (38), उनकी गर्भवती पत्नी अनुपमा (34) और बेटे हर्ष (ढाई साल) की मौत दम घुटने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने कार्बन मोनो ऑक्साइड से नुकसान होने की रिपोर्ट दी है। हालांकि अभी पति और पत्नी की मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट आनी बाकी है। नालंदा (बिहार) के तेलहड़ा थाना क्षेत्र के बदलपुर निवासी राजीव रंजन पटेल काशी रेलवे स्टेशन पर तैनात थे। स्टेशन के पास ही वह रेलवे आवास में पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। रविवार सुबह तीनों अपने आवास में एक ही बेड पर मृत मिले थे। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी। पोस्टमार्टम के बाद अब इन चर्चाओं पर विराम तो लग गया है लेकिन अभी भी कई तरह के सवाल है, जिसका जवाब आना बाकी है। पुलिस के अनुसार आवास के जिस कमरे से शव बरामद किए गए, वहां मौके पर अंगीठी जलती पाई गई थी। कमरे में धुआं भरा था। तीनों के मुंह से झाग भी निकल रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 18:48 IST
Varanasi: रेलकर्मी, उनकी पत्नी और मासूम बेटे की दम घुटने से हुई थी मौत, ठंड से बचाने वाले अलाव ने ली जान! #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #HusbandWifeAndSonDied #RailStafDied #SubahSamachar