Holi: भीड़ से निपटने को तैयार दिल्ली रेलवे, पहली बार चलाईं जा रहीं पूर्व निर्धारित सामान्य अनारक्षित ट्रेनें
होली पर दिल्ली के स्टेशनों पर उमड़ रही भीड़ को संभालने के लिए रेलवे पूरी तरह तैयार है। महाकुंभ के मौके पर हुए हादसे से सबक लेते हुए रेलवे लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के अलग-अलग तरीका अपना रहा है। इसके तहत होल्डिंग एरिया, नियंत्रित प्रवेश, सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोलिंग, मनीला रोपवे और डिजिटल कम्युनिकेशन उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। फुट ओवर ब्रिज और सीढ़ियोंपर भी सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है। सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से जवानों को लगाया गया है। हर रेलवे कर्मचारियों और रेलवे पुलिस के जवानों को वॉकी टॉकी दी गई है ताकि स्टेशन परिसर के भीतर और बाहर की जानकारी मिलती रहे। लगातार उद्घोषणा कर यात्रियों को निर्देशित भी किया जा रहा है। इसके लिए नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर कंट्रोल रूम है जहां से अत्याधुनिक तकनीक से मॉनिटरिंग की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:11 IST
Holi: भीड़ से निपटने को तैयार दिल्ली रेलवे, पहली बार चलाईं जा रहीं पूर्व निर्धारित सामान्य अनारक्षित ट्रेनें #CityStates #DelhiNcr #Delhi #IndianRailways #Irctc #DelhiRailwayStation #DelhiTrainTimeTable #SubahSamachar