Noida News: छठ के लिए रेलवे ने चलाई 17 स्पेशल ट्रेनें

उत्तर रेलवे ने कई प्रमुख रूटों पर शुरू की विशेष सेवाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तरी रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है। छठ के लिए बढ़ती भीड़ को देखते हुए शनिवार को 17 विशेष ट्रेनें विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाएंगी। रेलवे के अनुसार, आनंद विहार टर्मिनल, नई दिल्ली, शकूरबस्ती, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इनमें प्रमुख रूप से आनंद विहार-दरभंगा, नई दिल्ली-दरभंगा, आनंद विहार-भागलपुर व सीतामढ़ी-आनंद विहार ट्रेनें शामिल है। ये ट्रेनें अलग-अलग समय पर रवाना होंगी और रास्ते में प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी। इनके संचालन से बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के यात्रियों को राहत मिलेगी। स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: छठ के लिए रेलवे ने चलाई 17 स्पेशल ट्रेनें #RailwaysRuns17SpecialTrainsForChhath. #SubahSamachar