Mathura: रेलवे ने अचानक निरस्त की ये चार पैसेंजर ट्रेन, यात्री हो गए परेशान; जमीन पर बैठकर गुजरा समय
महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों बढ़ते दबाव के कारण रेलवे ने अप-डाउन लाइन की चार पैसेंजर ट्रेनों को मंगलवार से निरस्त कर दिया गया। सोमवार देर रात जारी किए गए आदेश के कारण मंगलवार को इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में यात्री जंक्शन पहुंचे। ऐसे में इन सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान बैठने के लिए बेंच न मिलने पर बड़ी संख्या में यात्रियों ने फर्श पर बैठकर दूसरी ट्रेन का इंतजार किया। मथुरा-अलवर पैसेंजर (51971) व अलवर मथुरा (51972) और मथुरा-जयपुर पैसेंजर (51973) व जयपुर मथुरा पैसेंजर (51974) को मंगलवार को निरस्त कर दिया है। अचानक ट्रेनों को निरस्त किए जाने के कारण जयपुर व अलवर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन को अचानक निरस्त कर दिया गया। अब उन्हें दूसरी ट्रेन से जाना पड़ेगा। स्टेशन निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि महाकुंभ स्नान को जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रतिदिन स्पेशल व प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस से भेजा जा रहा है। दोनों ही ट्रेनों में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। यात्री पातीराम ने बताया कि जंक्शन पर ट्रेनें घंटों देरी से आ रहीं है। वह हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं। प्लेटफार्म एक पर फर्श पर बड़ी संख्या में यात्री बैठे है। इससे आने-जाने में भी परेशानी होती है। वहीं यात्री अर्जुन का कहना है कि स्टेशन पर बेहतर देखरेख न होने के कारण व्यवस्थाएं सहीं नहीं है। जयपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी निरस्त हो गई है। ऐसे में दिक्कतों के साथ दूसरी ट्रेन से जाना पड़ेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 19:17 IST
Mathura: रेलवे ने अचानक निरस्त की ये चार पैसेंजर ट्रेन, यात्री हो गए परेशान; जमीन पर बैठकर गुजरा समय #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #Mathura-jaipurPassengerCancelled #AlwarMathuraPassengerCancelled #Railways #Train #RailwayNews #MathuraRailNews #मथुरा-जयपुरपैसेंजरनिरस्त #अलवरमथुरापैसेंजरनिरस्त #रेलवे #ट्रेन #SubahSamachar