Noida News: रेलवे ने दूसरे दिन 180 रन की ली बढ़त, यूपी की स्थिति खराब

ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रहे कर्नल सीके नायडू क्रिकेट मुकाबले में दूसरे दिन रेलवे की टीम ने उत्तर प्रदेश (यूपी) के खिलाफ मजबूत स्थिति बना ली है। दूसरे दिन यूपी की टीम के केवल 182 रन पर ऑलआउट होने से रेलवे को 120 रन की बढ़त मिल गई। बढ़त के साथ दूसरी पारी में मजबूत लक्ष्य बनाने उतरी रेलवे की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 15 ओवर में बिना किसी विकेट के 60 रन बना लिए। अंचित यादव के 26 और आयुष कुमार के 28 रनों की मदद से रेलवे की अब कुल बढ़त 180 रन तक पहुंच गई है। इससे पहले यूपी की शुरुआत खराब रही और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जल्दी पवेलियन वापस लौट गए। टीम के लिए आदर्श सिंह ने 34 रन जोड़े, हालांकि कप्तान समीर रिजवी ने 65 गेंदों में शानदार 69 रन की शानदार पारी खेली। मंगलवार को तीसरे दिन का खेल जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: रेलवे ने दूसरे दिन 180 रन की ली बढ़त, यूपी की स्थिति खराब #RailwaysTake180-runLeadOnDay2 #UPInPoorShape #SubahSamachar