Bareilly News: यात्रियों के बढ़ते दबाव के मद्देनजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा रेलवे

बरेली। त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है। लखनऊ, दिल्ली व प्रयागराज रूट की ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव ज्यादा है। कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग है तो कुछ में नो रूम की स्थिति हो गई है। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 17 को व 14307 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 15 और 20 अक्तूबर को एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। 12429 नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट में 16 से 25 अक्तूबर तक एसी तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच व 12430 लखनऊ एसी सुपरफास्ट में 17 से 26 अक्तूबर तक एसी तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: यात्रियों के बढ़ते दबाव के मद्देनजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा रेलवे #RailwaysToAddAdditionalCoachesToTrainsInViewOfIncreasingPassengerPressure #SubahSamachar