रेल मंत्री बोले: चीन-जापान की तरह भारत में इन रूट्स पर चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन, ग्रीन एनर्जी को मिलेगा बढ़ावा
रेलवे दिसंबर तक अपने नैरो गेज हेरिटेज रूट्स पर हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों को शुरू करेगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि ट्रेनें चीन और जर्मनी की तर्ज पर होंगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नॉर्दर्न रेलवे वर्कशॉप में हाइड्रोजन फ्लूल पर आधारित ट्रेन का प्रोटोटाइप तैयार किया जा रहा है। इसका परीक्षण हरियाणा के सोनीपत-जींद खंड पर किया जाएगा। वैष्णव ने कहा, "हम दिसंबर 2023 से हेरिटेज रूट्स पर हाइड्रोजन ट्रेन शुरू करेंगे। इसका मतलब यह होगा कि ये हेरिटेज रूट पूरी तरह से ग्रीन हो जाएंगे।" दुनियाभर में डीजल से चलने वाले इंजनों को हाइड्रोजन से चलने वाले इंजनों में बदलने के लिए बोली लगाई जाती है। पूरी तरह से विद्युतीकरण मुश्किल या महंगा है। यह उत्सर्जन मुक्त विकल्प प्रदान करता है। जर्मनी की कोराडिया आइलिंट हाइड्रोजन ईंधन सेल से चलने वाली दुनिया की पहली ट्रेन है।यह शून्य उत्सर्जन ट्रेन कम स्तर का शोर पैदा करती है। इसमें केवल भाप और संघनित पानी की निकासी होती है। यह ट्रेन एक बार में 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक हजार किलोमीटर दौड़ सकती है। इस ट्रेन का परीक्षण 2018 से जर्मनी में किया गया था। चीन ने भी हाल ही में अर्बन रेलवे के लिए एशिया की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन शुरू की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे सिंगल टैंक पर छह सौ किलोमीटर की रेंज मिलती है, जिसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 20:53 IST
रेल मंत्री बोले: चीन-जापान की तरह भारत में इन रूट्स पर चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन, ग्रीन एनर्जी को मिलेगा बढ़ावा #IndiaNews #National #SubahSamachar